Exim Bank Recruitment 2026: एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.eximbankindia.in पर 40 मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों को भरने के लिए EXIM बैंक MT रिक्रूटमेंट 2026 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2026 तक ऑफिशियल पोर्टल के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Exim Bank Recruitment 2026: ओवरव्यू
| आर्गेनाइजेशन | एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक (EXIM Bank) |
| रिक्ति का नाम | मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) |
| रिक्तियों की संख्या | 40 |
| विज्ञापन संख्या | HRM/MT/2025-26/05 |
| आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
| ऑफिसियल वेबसाइट | eximbankindia.in |
Exim Bank Recruitment 2026: पात्रता
-
EXIM बैंक MT 2026 भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवारों को बताई गई उम्र और एजुकेशनल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। उम्र की सीमा 21 से 28 साल तय की गई है, जिसमें रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट लागू होगी।
-
ग्रेजुएशन में कम से कम 60% कुल मार्क्स / बराबर क्यूमुलेटिव ग्रेड पॉइंट्स एवरेज (CGPA) होने चाहिए। ग्रेजुएशन कोर्स कम से कम 3 साल का फुल-टाइम होना चाहिए। उम्मीदवार विस्तृत योग्यता के लिए अधिसूचना देखें
Exim Bank Recruitment 2026: आवेदन प्रक्रिया
EXIM बैंक MT भर्ती के लिए एप्लीकेशन ऑनलाइन स्वीकार किए जाते हैं। भर्ती के लिए अप्लाई करने के स्टेप्स आपकी जानकारी के लिए नीचे बताए गए हैं।
स्टेप 1: EXIM बैंक की वेबसाइट पर जाएं और 'भर्ती' पेज पर जाएं। EXIM बैंक MT भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: EXIM बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी एप्लीकेशन फॉर्म भरें
स्टेप 3: डॉक्यूमेंट अपलोड करें
स्टेप 4: एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें (अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें। फिर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation