AIBE 20 Result 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने आज, 7 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) 20 का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है । इससे पहले, 6 जनवरी 2026 को, परिषद ने छात्रों को अपने अंकों का अनुमान लगाने के लिए AIBE 20 की लास्ट आंसर-की जारी की थी। AIBE स्कोरकार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर उपलब्ध हैं। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, AIBE 20 एग्जाम में पास प्रतिशत 69.21% रहा है।
छात्र वेबसाइट पर AIBE रिजल्ट 2025 ऑनलाइन देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें।। AIBE की ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा गया है, "AIBE-XX एग्जाम के रिजल्ट की लास्ट आंसर-की के आधार पर प्रकाशित किए जाएंगे।"
डायरेक्ट लिंक - AIBE XX अंतिम उत्तर कुंजी 2025
AIBE 2025 का रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?
छात्रों को AIBE 2025 स्कोरकार्ड PDF ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
- लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर और पासवर्ड फिल करें।
- डैशबोर्ड में, AIBE 20 रिजल्ट स्कोरकार्ड PDF के लिंक पर क्लिक करें।
- AIBE XX 2025 का रिजल्ट स्कोरकार्ड दिखाई देगा
- अपनी डिटेल्स की अच्छे से जांच करें और डाउनलोड कर लें।
AIBE Result 2025: AIBE 20 फाइनल आंसर-की 2025 कैसे चेक करें?
AIBE 2025 की लास्ट आंसर-की को देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करें।
- 'AIBE XX लास्ट आंसर-की डाउनलोड PDF' लिंक पर क्लिक करें।
- मार्किंग स्कीम का उपयोग करके अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें।
AIBE 20 Exam: पासिंग मार्क्स
AIBE एग्जाम में कोई 'टॉपर' नहीं होता, इसमें केवल पास होना जरूरी होता है। छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स लाने होते है। आइए जानते हैं इस का प्रकार क्या हैं।
| कैटेगरी | न्यूनतम पासिंग प्रतिशत |
| सामान्य/OBC | 45% |
| SC/ST/दिव्यांग (PWD) | 40% |
रिजल्ट डाउनलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखें-
- डिटेल्स की जांच: छात्र स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, पिता का नाम और एनरोलमेंट नंबर की जांच करें।
- वेबसाइट हैवी ट्रैफिक: रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट स्लो हो सकती है, ऐसे में सभी छात्र कुछ समय का इंतेजार करके दोबारा कोशिश करें।
- सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP): पास होने के कुछ महीनों बाद आपको डिजिटल और फिजिकल COP जारी किया जाएगा।

Comments
All Comments (0)
Join the conversation