UP SIR Voter List 2026: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Navdeep Rinva) ने बताया कि दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। वहीं, 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच नोटिस चरण के दौरान प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। बताते चलें कि इसके फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च 2026 को जारी किया जायेगा।
यूपी SIR ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 क्या है?
उत्तर प्रदेश में Special Intensive Revision (SIR)-2026 चुनाव आयोग (ECI) द्वारा किया जाने वाला विशेष पुनरीक्षण अभियान है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है, ताकि नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकें और डुप्लीकेट, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें। बता दें कि राज्य में इस प्रक्रिया के तहत सबसे अधिक बदलाव देखने को मिले हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत आलेख्य मतदाता सूची के प्रकाशन (06 जनवरी 2026) से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता। pic.twitter.com/kVN9lGpfso
— CEO Uttar Pradesh (@ceoup) January 6, 2026
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट कब हुई जारी:
यूपी की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 6 जनवरी 2026 को जारी की गई। पहले इसे 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया जाना था, लेकिन 26 दिसंबर को सत्यापन पूरा होने के बाद तारीख बढ़ाई गई। यह ड्राफ्ट इसलिए अहम है क्योंकि इसी के आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार होगी।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
राज्य के मतदाता अपना नाम ऑनलाइन बेहद आसान तरीके से चेक कर सकते हैं:
CEO उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से
-
सबसे पहले CEO UP की आधिकारिक वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं.
-
वेबसाइट के होमपेज पर “Special Intensive Revision (SIR) – 2026” नाम का एक पॉप-अप खुलेगा।
-
इस पॉप-अप में “Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026” टैब पर क्लिक करें।
-
अगली स्क्रीन पर EPIC नंबर दर्ज करें।
-
दिखाया गया कैप्चा कोड भरें।
-
SEARCH बटन पर क्लिक करें।
-
अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है, तो स्क्रीन पर जिला, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम और वोटर लिस्ट में आपका क्रमांक दिखाई देगा।
-
अगर नाम सूची में नहीं होगा, तो स्क्रीन पर “No Result Found” लिखा आएगा।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से
-
वेबसाइट http://electoralsearch.eci.gov.in पर जायें
-
EPIC नंबर वाले बॉक्स में अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करें।
-
कैप्चा कोड भरें।
-
SEARCH बटन पर क्लिक करें।
-
अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद है, तो आपकी पूरी जानकारी दिखेगी।
-
अगर नाम नहीं है, तो “No Result Found” का मेसेज दिखाई देगा।
क्या है हाई लाइट्स:
| डिटेल्स | डेटा |
| संभावित मतदाता | 12.55 करोड़ |
| संभावित नाम कटौती | 2.89 करोड़ (देश में सबसे अधिक) |
| दावा-आपत्ति की अवधि | 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 |
PDF ड्राफ्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका
अगर आप पूरी सूची देखना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें-
स्टेप 1: वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll पर जाएँ.
स्टेप 2: राज्य: उत्तर प्रदेश चुनें
स्टेप 3: जिला, विधानसभा क्षेत्र और पार्ट नंबर सिलेक्ट करें
स्टेप 4: PDF डाउनलोड करें और Ctrl+F से नाम या वोटर ID सर्च करें.
वाराणसी, लखनऊ और जौनपुर के लोग कैसे देखें अपना नाम?
वाराणसी, लखनऊ और जौनपुर के मतदाता voters.eci.gov.in पर जाकर जिला चुनें। इसके बाद EPIC नंबर या नाम, उम्र और विधानसभा क्षेत्र भरकर ऑनलाइन अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। ऐसे ही किसी भी जिले के नागरिक अपना नाम चेक कर सकते है.
नाम गलत या गायब हो तो क्या करें?
अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आपको चुनाव आयोग (ECI) में आपत्ति दर्ज करनी होगी। इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरना जरूरी है।
UP के CEO नवदीप रिनवा के अनुसार, जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उन्हें 2003 की SIR सूची में शामिल होने का प्रमाण या ECI द्वारा मान्य दस्तावेज देना होगा। वहीं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नामों पर आपत्ति के लिए फॉर्म-7 भरा जा सकता है।
यदि जारी की गई ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं है या विवरण गलत है, तो आप 6 फरवरी 2026 तक दावा या आपत्ति दर्ज कर सकते हैं:
Form 6: नया नाम जोड़ने के लिए
Form 7: गलत नाम हटाने के लिए
Form 8: नाम/पता/उम्र सुधार के लिए
ऑनलाइन आवेदन: https://voters.eci.gov.in
ऑफलाइन: अपने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क करें.
कहाँ मिलेगा आपत्ति के लिए फॉर्म-7?
ये फॉर्म voters.eci.gov.in, ECINET ऐप या ऑफलाइन अपने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास जमा किए जा सकते हैं। अगर आपत्ति सही पाई जाती है, तो नाम हटाया या जोड़ा जा सकता है।
यहाँ से भी मिल सकती गई मदद:
राज्य के वोटर, वोटर हेल्पलाइन: 1950 या फिर CEO की यूपी वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in पर भी विजिट कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation