भारतीय रेलवे ने ‘RailOne’ नाम से एक नया सुपर ऐप लॉन्च किया है, जो यात्रियों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी रेलवे सेवाओं का समाधान प्रदान करेगा। इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों को बुकिंग से लेकर ट्रेन स्टेटस और फीडबैक तक हर सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराना है, ताकि बार-बार अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की परेशानी खत्म हो जाए।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
RailOne ऐप: हाईलाइट्स
वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म:
RailOne ऐप में IRCTC रिजर्व टिकट, अनरिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, PNR और ट्रेन स्टेटस ट्रैकिंग, कोच पोजिशन, Rail Madad और यात्रा फीडबैक जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।
आसान इंटरफेस:
इस ऐप को खासतौर पर यूजर फ्रेंडली और बिना झंझट वाला बनाया गया है, ताकि हर यात्री आसानी से इस्तेमाल कर सके।
सिंगल साइन-ऑन फीचर:
RailOne की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिंगल साइन-ऑन की सुविधा दी गई है। यानी यात्रियों को अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। यूजर पुराने RailConnect या UTSonMobile लॉगिन से भी सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
R-Wallet की सुविधा:
RailOne में रेलवे का ई-वॉलेट (R-Wallet) भी जुड़ा है। यूजर mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन से अपने खाते में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध:
RailOne ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है, जिससे हर प्लेटफॉर्म के यूजर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
गेस्ट एक्सेस और आसान रजिस्ट्रेशन:
नए यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। जानकारी कम देनी होगी और केवल मोबाइल नंबर/OTP से गेस्ट एक्सेस भी मिलेगा।
अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग पर छूट:
भारतीय रेलवे के नए सुपर ऐप ‘RailOne’ से अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग पर यात्रियों को अब 3 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने और यात्रियों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है।
🚨#RailOne App of Indian Railways is now LIVE!📱
— PIB India (@PIB_India) July 1, 2025
RailOne is a one-stop solution for all passenger services. The App offers ease of access for services like ⬇️
✦ Reserved & Unreserved Tickets
✦ Platform Tickets
✦ Enquiries about Trains
✦ PNR
✦ Journey Planning
✦ Rail Madad… pic.twitter.com/rtorI0cREO
अब कई ऐप्स की जरूरत नहीं!
अभी तक यात्री IRCTC Rail Connect से टिकट बुक करते थे, Rail Madad से शिकायत दर्ज करते थे, UTSonMobile से अनरिजर्व टिकट खरीदते थे और National Train Enquiry System से ट्रेन स्टेटस देखते थे। अब RailOne से ये सब एक ही ऐप में हो सकेगा, जिससे डिवाइस स्टोरेज भी बचेगा और काम भी जल्दी होगा।
IRCTC Rail Connect ऐप पहले ही 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड के साथ रेलवे का सबसे लोकप्रिय ऐप बन चुका है। कई बाहरी ट्रैवल प्लेटफॉर्म भी IRCTC से ही टिकट बुक करते हैं। ऐसे में RailOne ऐप से यात्रियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी और रेलवे की डिजिटल सेवाएं और भी मज़बूत होंगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation