Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 07 जुलाई से 12 जुलाई 2025

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ‘गज मित्र’ योजना, विश्व जनसंख्या दिवस 2025, India Energy Storage Week 2025 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

Bagesh Yadav
Jul 12, 2025, 20:26 IST
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ‘गज मित्र’ योजना, विश्व जनसंख्या दिवस 2025, India Energy Storage Week 2025 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की है?

A) हरियाणा

B) उत्तर प्रदेश

C) पंजाब

D) बिहार

C) पंजाब

पंजाब सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹10 लाख तक का मुफ्त और कैशलैस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

2. किस केन्द्रीय मंत्री ने India Energy Storage Week 2025 का उद्घाटन किया?

A) नितिन गडकरी

B) हरदीप सिंह पुरी

C) अश्विनी वैष्णव

D) हर्ष मल्होत्रा

D) हर्ष मल्होत्रा

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली के यशोभूमि में India Energy Storage Week 2025 के तहत ‘भारत का वाहन विद्युतीकरण रोडमैप’ सत्र का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हरित परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

3. हाल ही में ‘गज मित्र’ योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?

A) कर्नाटक

B) केरल

C) असम

D) ओडिशा

C) असम

‘गज मित्र’ योजना को असम सरकार ने 11 जुलाई 2025 को लॉन्च किया। इसका उद्देश्य राज्य में बढ़ते मानव-हाथी संघर्ष को नियंत्रित करना है। बा दें कि 2000 से 2023 के बीच 1400 से अधिक लोगों और 1200 हाथियों की जान ले ली थी। यह योजना स्थानीय लोगों को जागरूक कर और उचित उपायों के जरिए हाथियों और इंसानों के बीच टकराव को कम करने पर केंद्रित है।

4. हाल ही में किस उद्योगपति को USISPF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल किया गया है?

A) मुकेश अंबानी

B) रतन टाटा

C) कुमार मंगलम बिड़ला

D) गौतम अडानी

C) कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को हाल ही में US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में नियुक्त किया गया है। यह मंच भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित है, जिससे दोनों देशों के व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलता है।

5. भारतीय रेल ने ट्रेन सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ मिलकर AI आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम लगाने के लिए समझौता किया है?

A) RVNL

B) DFCCIL

C) टाटा ग्रुप 

D) इसरो

B) DFCCIL

भारतीय रेल ने एआई आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम (MVIS) लगाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य ट्रेनों की सुरक्षा को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मजबूत करना है। MVIS सिस्टम से कोच और इंजन के पुर्जों की सटीक जांच होगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और रखरखाव ज्यादा प्रभावी होगा।

6. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने BITS पिलानी के साथ साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने के लिए समझौता किया हैं?

A) गृह मंत्रालय

B) शिक्षा मंत्रालय

C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)

D) रक्षा मंत्रालय

C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने BITS पिलानी के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य देश में सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों और उद्योग में बढ़ती साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग को पूरा करना है।

7. विश्व जनसंख्या दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?

A) 08 जुलाई

B) 09 जुलाई

C) 10 जुलाई

D) 11 जुलाई

D) 11 जुलाई

विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1987 में दुनिया की जनसंख्या 5 अरब पहुंच गई थी। इसी ऐतिहासिक आंकड़े से प्रेरित होकर 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में घोषित किया ताकि जनसंख्या से जुड़े मुद्दों और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

8. किस देश ने हाल ही में PM मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक उपाधि Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया?

A) दक्षिण अफ्रीका

B) नामीबिया

C) मॉरीशस

D) सेशेल्स

8. D) नामीबिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जुलाई 2025 को नामीबिया की सर्वोच्च नागरिक उपाधि Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नामीबिया के राष्ट्रपति महामहिम नेटुम्बो नांडी-नदैतवाह द्वारा प्रदान किया गया। नरेंद्र मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय नेता बने हैं। यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने का प्रतीक है।

9. भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित Diving Support Vessel का नाम क्या है, जिसे ही में भारतीय नौसेना को सौंपा गया है?

A) INS सिंधुरक्षक

B) INS निस्तार

C) INS विक्रांत

D) INS अरिहंत

B) INS निस्तार

INS निस्तार भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित Diving Support Vessel है, जिसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने 8 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को सौंपा। यह पोत गहरे समुद्र में डाइविंग और बचाव अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 300 मीटर तक Saturation Diving और 1000 मीटर गहराई तक सैल्वेज ऑपरेशंस के लिए Remotely Operated Vehicles जैसी अत्याधुनिक क्षमताएँ मौजूद हैं। यह भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और बचाव क्षमता को और मजबूत करेगा।

10. साल 2025 में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली IPL फ्रेंचाइज़ी कौन सी बनी है?

A) मुंबई इंडियंस

B) चेन्नई सुपर किंग्स

C) कोलकाता नाइट राइडर्स

D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में IPL में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम बनकर इतिहास रच दिया है। पहली बार RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसे लंबे समय से शीर्ष पर रही टीमों को पीछे छोड़ दिया है। यह टीम की लोकप्रियता, मार्केटिंग रणनीतियों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से संभव हुआ, जिससे फ्रेंचाइज़ी का ब्रांड मूल्य नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है।

RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम

UP के जौनपुर जिले में हैं कुल कितने रेलवे स्टेशन? देखें सभी नाम


Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is a content professional with 4+ years of work experience in education, national, international, and general news beats. He's a B.Tech in Computer Science, holds a bachelor's in Education, and is CTET Qualified - Paper I and Paper II. He has previously worked with 'Ajayvision Education' and 'Only IAS'. He is skilled in developing content like Current news articles, Trending news, World Affairs, and Infographics. He's dedicated to delivering high-quality work that drives engagement and conversions. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News