One Liner Current Affairs In Hindi 15 July 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में लद्दाख के नए उपराज्यपाल, ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ से जुड़े टॉपिक शामिल है.
- हाल ही में किसे लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है? — कविंदर गुप्ता
- हाल ही में किसे हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है? — प्रो. अशिम कुमार घोष
- हाल ही में किसे गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है? — पुसपति अशोक गजपति राजू
- हाल ही में एलआईसी (LIC) के नए CEO और MD कौन बने हैं? — आर दोरैस्वामी
- हाल ही में कर्नाटका बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ कौन बने हैं? — राघवेंद्र श्रीनिवास भट
- भारत में क्रूज़ भारत मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला पहला राज्य कौन बना है? — गुजरात
- जून 2025 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है? — एडेन मार्करम
- जून 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ कौन बनी हैं? — हेली मैथ्यूज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation