Current Affairs Quiz In Hindi 15 July 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 15 जुलाई 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब.
1. हाल ही में किसे लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है?
A) अशोक गजपति राजू
B) प्रो. अशिम कुमार घोष
C) कविंदर गुप्ता
D) सत्यपाल मलिक
1. C) कविंदर गुप्ता
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा के नए राज्यपालों तथा लद्दाख के नए उपराज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की। जम्मू के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अशिम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुसपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है।
2. हाल ही में एलआईसी (LIC) के नए CEO और MD किसे नियुक्त किया गया है?
A) एस के श्रीधरन
B) आर दोरैस्वामी
C) टी एस विजयन
D) वी के शर्मा
2. B) आर दोरैस्वामी
केंद्र सरकार ने हाल ही में आर दोरैस्वामी (R Doraiswamy) को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। यह एलआईसी के नेतृत्व ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव को दर्शाता है। एलआईसी अधिनियम में बदलाव के बाद चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पदों को मिलाकर एक एकीकृत कार्यकारी पद बनाया गया है, जिसके पहले पूर्णकालिक CEO और MD आर दोरैस्वामी बने हैं।
3. हाल ही में कर्नाटका बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) आर दोरैस्वामी
B) राघवेंद्र श्रीनिवास भट
C) टी एस विजयन
D) वी के शर्मा
3. B) राघवेंद्र श्रीनिवास भट
राघवेंद्र श्रीनिवास भट को कर्नाटका बैंक का अंतरिम प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) 16 जुलाई 2025 से अगले 3 महीनों के लिए या फिर नियमित एमडी और सीईओ की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है।
4. भारत में क्रूज़ भारत मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला पहला राज्य कौन बना है?
A) महाराष्ट्र
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
4. D) गुजरात
केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 30 सितंबर 2024 को क्रूज़ भारत मिशन लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य 2029 तक भारत में समुद्री क्रूज़ यातायात को दस गुना बढ़ाना और देश को वैश्विक क्रूज़ पर्यटन केंद्र बनाना है। गुजरात इस मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला भारत का पहला राज्य बना है।
5. जून 2025 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?
A) बाबर आज़म
B) विराट कोहली
C) एडेन मार्करम
D) डेविड वॉर्नर
5. C) एडेन मार्करम
हाल ही में जून 2025 के लिए ICC ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को पुरुष कैटेगरी में और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को महिला कैटेगरी में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। ICC की और से यह अवार्ड हर माह टॉप परफोर्मिंग प्लेयर को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation