MP Police ASI and Subedar Answer Key 2026 OUT: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2026 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट PDF ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जारी की गई उत्तर कुंजी प्रोविजनल है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर संभावित अंक का अनुमान लगा सकते हैं। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर आपत्ति है, तो उम्मीदवार 23 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि/पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया तय होगी।
MPESB Police SI, Subedar Answer Key 2026 PDF Download Link
16-21 जनवरी 2026 में आयोजित परीक्षा के बाद MPESB पुलिस SI और सूबेदार उत्तर कुंजी 2026 PDF लिंक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आंसर की और रिस्पॉन्स शीट PDF esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मिलान और संभावित अंक का अनुमान लगा सकते हैं।
| MP Police SI, Subedar Answer Key 2026 Link |
MP Police SI, Subedar Answer Key 2026 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार MP Police SI और Subedar आंसर की 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें।
-
सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर Online Question / Answer Objection link - Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test -2025 पर क्लिक करें।
-
“Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test -2025: Dated: 23/01/2026 ” लिंक चुनें।
-
इसके बाद Objection Tracker Login पर क्लिक करें।
-
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
-
स्क्रीन पर Answer Key और Response Sheet PDF दिखाई देगी।
-
PDF डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation