PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त पर बड़ी अपडेट, pmkisan.gov.in पर करें चेक

PM Kisan 20th Installment Date 2025: फिलहाल मोदी सरकार ने 20वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 20वीं किस्त अगले सप्ताह में किसी भी दिन जारी की जा सकती है. किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Beneficiary Status चेक कर सकते है. 

Bagesh Yadav
Jul 21, 2025, 22:23 IST
सरकार का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती की लागत में राहत देना है।
सरकार का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती की लागत में राहत देना है।

PM Kisan 20th Installment Date 2025: देश में किसानों को आर्थिक सहारा देने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) चला रही है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment कब आयेगी?

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार जून महीने में 20वीं किस्त जारी कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम से 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं, लेकिन वह भी नहीं हो पाया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 20वीं किस्त अगले सप्ताह में किसी भी दिन जारी की जा सकती है.

Jagdeep Dhankhar Resigns: कब तक था कार्यकाल और क्यों दिया इस्तीफा? किसान परिवार से उपराष्ट्रपति तक का सफर, देखें

PM Kisan Yojana 2025 से ज्यादा पैसा दे रही ये दो योजनाएं! कैसे और कब करें आवेदन, जानें सबकुछ

कब आएगी अगली किस्त, किसानों का बढ़ा इंतजार 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20 Kist Kab Aayegi: फिलहाल सरकार ने 20वीं किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। ऐसे में किसानों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। जैसे ही सरकार कोई अपडेट जारी करेगी, इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज चैनलों के जरिए किसानों को दी जाएगी।

अब तक जारी हो चुकी हैं 19 किस्तें

अब तक केंद्र सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है। आखिरी यानी 19वीं किस्त इसी साल फरवरी महीने में किसानों को भेजी गई थी। इसे जारी हुए अब 4 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: आज बैंक खातों में आएंगे 2000 रुपये? एक क्लिक में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

किसान कैसे चेक करें अपना बैलेंस

pm-kisan-20th-installment-date-2025-STATUS

 

 

स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
स्टेप 2: वेबसाइट पर ‘लाभार्थी स्थिति’ पेज को खोलें।
स्टेप 3: वहाँ ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें।
स्टेप 5: फिर ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: स्क्रीन पर आपकी Beneficiary Status दिखाई देगी।
स्टेप 7: यहाँ आप अपनी किस्त का भुगतान स्टेटस भी देख सकते हैं।

छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा सहारा

सरकार का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती की लागत में राहत देना है। करोड़ों किसान इस योजना से जुड़कर लाभ उठा रहे हैं और अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं। 

RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम


Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is a content professional with 4+ years of work experience in education, national, international, and general news beats. He's a B.Tech in Computer Science, holds a bachelor's in Education, and is CTET Qualified - Paper I and Paper II. He has previously worked with 'Ajayvision Education' and 'Only IAS'. He is skilled in developing content like Current news articles, Trending news, World Affairs, and Infographics. He's dedicated to delivering high-quality work that drives engagement and conversions. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News