UIDAI आधार धारकों को Aadhaar ऐप के जरिए आधार से जुड़ी कई सुविधाएँ देता है, जैसे अपनी डिटेल देखना, QR कोड जनरेट करना और PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना। लेकिन लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या Aadhaar ऐप से मोबाइल नंबर, पता, नाम और जन्मतिथि (DoB) अपडेट की जा सकती है या नहीं।
यहाँ हम इन्हीं सवालों का विस्तार से जवाब देंगे और साफ बताएँगे कि आधार की कौन-सी जानकारी ऐप से अपडेट होती है और किन बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी होता है।
कैसे डाउनलोड करें Aadhaar ऐप
-
Android के लिए Play Store और iPhone के लिए App Store खोलें।
-
Aadhaar App सर्च कर इंस्टॉल करें।
-
ऐप खोलें, अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
-
मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें।
इसके बाद आप ऑफलाइन भी आधार डिटेल देख सकते हैं।
कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर
आप Aadhaar ऐप के माध्यम से डायरेक्ट मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको खुद Aadhaar Enrolment Centre या Aadhaar Seva Kendra पर जाने की आवश्कता नहीं है।
मोबाइल नंबर ऑनलाइन ऐसे बदलें:
इस प्रक्रिया में केवल 5 मिनट लगते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से बदल सकते है।
प्रोसेसिंग समय: लगभग 7 दिन
फीस: ₹75/- मात्र
नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के स्टेप्स
आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसके नीचे आपको अपना नया नंबर दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा-
सबसे पहले अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
नए नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करके नंबर वेरीफाई करना होगा।
OTP वेरीफिकेशन के बाद आपकी फेस पहचान (Face Authentication) होगी ताकि आपकी पहचान की पुष्टि हो सके।
इसके बाद ₹75 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
पेमेंट के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट का अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
नाम, जन्मतिथि, जेंडर कैसे बदलें
बता दें कि नाम, DoB और जेंडर जैसे बदलाव ऐप से नहीं होते, इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना जरूरी है।
-
नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre जाएँ।
-
Aadhaar Update Form भरें।
-
पहचान प्रमाण (POI) दें - जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि।
-
बायोमेट्रिक दें।
-
₹50 फीस जमा करें।
-
आपको URN नंबर मिलेगा जिससे स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
अपडेट होने में लगभग 30 दिन लग सकते हैं।
पता (Address) कैसे अपडेट करें:
पता दो तरीके से बदला जा सकता है:
ऑनलाइन (myAadhaar पोर्टल से)
-
ऑफिसियल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ
-
आधार नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें।
-
Update Address चुनें।
-
नया पता भरें।
-
Address Proof अपलोड करें (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)।
-
₹50 फीस जमा करें।
ऑफलाइन (केंद्र पर)
-
आधार केंद्र जाएँ।
-
Address Proof दें।
-
बायोमेट्रिक और फीस जमा करें।
आधार PVC कार्ड कैसे पायें:
आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) या mAadhaar ऐप के ज़रिए अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपना आधार नंबर/VID, मोबाइल पर आया OTP और ₹75 का पेमेंट करना होगा, और यह कार्ड India Post द्वारा आपके पते पर भेजा जाएगा.
UIDAI opens registration for Offline Verification Seeking Entities (OVSE), enabling secure, consent-based identity verification through the Aadhaar App—anytime, anywhere.#Aadhaar #UIDAI #NewAadhaarApp #OfflineVerification #DigitalIdentity #AadhaarApp #OVSE #Udai pic.twitter.com/VGc47tMl8R
— Aadhaar (@UIDAI) January 13, 2026
अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें:
ऐप या UIDAI वेबसाइट के माध्यम से रिक्वेस्ट स्टेटस देख सकते है, इसके लिए Check Status विकल्प पर जाएँऔर URN / SRN नंबर डालें।मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। सही डॉक्यूमेंट दें अन्यथा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है। ऐप में Biometric Lock चालू रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation