Current Affairs One Liners 01 से 15 July 2025: Competitive एग्जाम के लिए वन स्टॉप बूस्टर यहां देखें

Current Affairs Quick Revision 01-15 July 2025: यदि आप RRB, SSC और BANK Exams की तैयारी कर रहे हैं तो ये One Liners आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। यहां 1 से 15 जुलाई 2025 तक के नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, इकॉनमी, साइंस एंड टेक और अन्य करंट अफेयर्स को वन लाइन में कवर किया गया है। जिसे आप एग्जाम के समय देख सकते है और अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते है।

Bagesh Yadav
Jul 16, 2025, 19:03 IST
Current Affairs Quick Revision 01-15 July 2025
Current Affairs Quick Revision 01-15 July 2025

Current Affairs Quick Revision 01-15 July 2025: यदि आप RRB, SSC और BANK Exams की तैयारी कर रहे हैं तो ये One Liners आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। यहां 1 से 15 जुलाई 2025 तक के नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, इकॉनमी, साइंस एंड टेक और अन्य करंट अफेयर्स को वन लाइन में कवर किया गया है। जिसे आप एग्जाम के समय देख सकते है और अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते है।

  1. हाल ही में किसे लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है? — कविंदर गुप्ता
  2. हाल ही में किसे हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है? — प्रो. अशिम कुमार घोष
  3. हाल ही में किसे गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है? — पुसपति अशोक गजपति राजू
  4. हाल ही में एलआईसी (LIC) के नए CEO और MD कौन बने हैं? — आर दोरैस्वामी
  5. हाल ही में कर्नाटका बैंक के अंतरिम एमडी और सीईओ कौन बने हैं? — राघवेंद्र श्रीनिवास भट
  6. भारत में क्रूज़ भारत मिशन से औपचारिक रूप से जुड़ने वाला पहला राज्य कौन बना है? — गुजरात
  7. जून 2025 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है? — एडेन मार्करम
  8. जून 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ कौन बनी हैं? — हेली मैथ्यूज
  9. हाल ही में सेल ने वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए किस शहर में प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया- दुबई 
  10. किस केन्द्रीय मंत्री ने आईआईपीए में अत्याधुनिक डिजिटल स्टूडियो 'सृष्टि' का शुभारंभ किया- डॉ. जितेंद्र सिंह 
  11. हाल ही में फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम में टीबी स्क्रीनिंग को एकीकृत करने वाला पहला राज्य कौन बना है- पुडुचेरी 
  12. हाल ही में सेबी के कार्यकारी निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया- सुनील कदम
  13. हाल ही में किसे आरबीआई के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- केशवन रामचंद्रन 
  14. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने सूक्ष्म स्तर पर विषाक्त सल्फर डाइऑक्साइड का पता लगाने के लिए पॉकेट आकार का सेंसर विकसित किया- भारत 
  15. हाल ही में भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं है- सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया
  16. किस केंद्रीय मंत्री ने India Energy Storage Week 2025 का उद्घाटन किया? – हर्ष मल्होत्रा
  17. किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सर्वोच्च नागरिक उपाधि ‘Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis’ से सम्मानित किया? – नामीबिया
  18. केंद्र ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को कितने करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है- 1,000 करोड़
  19. हाल ही में किस राज्य ने शहरी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डिजी-लक्ष्मी योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश 
  20. हाल ही में किस राज्य ने मच्छरों से लड़ने के लिए स्मार्ट एआई सिस्टम लॉन्च किया- आंध्र प्रदेश 
  21. नई दिल्ली में “ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के संचालन और रखरखाव के लिए नीतिगत ढांचे” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल
  22. एप्पल ने हाल ही में किसे मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है-सबीह खान  
  23. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यूपी के किस शहर में एग्रीटेक इनोवेशन हब का उद्घाटन किया- मेरठ
  24. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने किस स्वदेश निर्मित पहले डाइविंग सपोर्ट वेसल को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को सौंपा- निस्तार
  25. IPL की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम कौन सी बन गयी है- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 
  26. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) की परिषद का 134वें सत्र का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- लंदन 
  27. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग का शुभारंभ किया- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
  28. हाल ही में किस राज्य में मुफ्त इलाज के लिए 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' शुरू की गयी है- पंजाब
Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is a content professional with 4+ years of work experience in education, national, international, and general news beats. He's a B.Tech in Computer Science, holds a bachelor's in Education, and is CTET Qualified - Paper I and Paper II. He has previously worked with 'Ajayvision Education' and 'Only IAS'. He is skilled in developing content like Current news articles, Trending news, World Affairs, and Infographics. He's dedicated to delivering high-quality work that drives engagement and conversions. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News