One Liner Current Affairs In Hindi 16 July 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में PM धन-धान्य कृषि योजना, इंडिया ट्रेंड फेयर 2025 से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. हाल ही में किस देश ने एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट ड्रोर-1 (Dror-1) को लांच किया- इज़राइल
2. प्रसंस्कृत आलू उत्पादन में भारत का सबसे अग्रणी राज्य कौन बना है- गुजरात
3. हाल ही में खमेर रूज स्थलों को यूनेस्को विरासत सूची में शामिल किया गया, यह किस देश में स्थित है- कंबोडिया
4. “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना” के तहत 2025-26 में कितने जिलों को कवर किया जायेगा- 100
UP के जौनपुर जिले में हैं कुल कितने रेलवे स्टेशन? देखें सभी नाम
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
5. केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में किस शहर में इंडिया ट्रेंड फेयर 2025 का उद्घाटन किया -टोक्यो
6. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली के तिलक नगर में पीएम विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया- अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
7. दुबई में 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में भारतीय छात्रों ने कुल कितने पदक जीते- चार
8. डीआरडीओ किसके साथ मिलकर पहले मेक-इन-इंडिया लागत प्रभावी उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस का अनावरण किया- एम्स बीबीनगर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation