Current Affairs One Liners 18 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में आईएनएस निस्तार, नई अमृत भारत ट्रेन से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत, आईएनएस निस्तार कहां कमीशन किया गया- विशाखापत्तनम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किस जिले से चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई- मोतिहारी
- हाल ही में टेस्ला ने किस भारतीय शहर में अपना पहला शोरूम खोला है- मुंबई
- अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 18 जुलाई
- हाल ही में यूक्रेन का नया प्रधान मंत्री किसे नामित किया गया है- यूलिया स्विरिडेंको
- संयुक्त राष्ट्र मंडेला पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया- ब्रेंडा रेनॉल्ड्स और कैनेडी ओडेडे
- भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के लिए स्वीप आइकन के रूप में किसे नामित किया है- नीतू चंद्रा और क्रांति झा
- हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना शुरू की गयी है- गुजरात
Comments
All Comments (0)
Join the conversation