भारत का उत्तराखंड राज्य देवभूमि के रूप में भी जाना जाता है। यहां की सांस्कृतिक विरासत, समृद्ध इतिहास और अनूठी परंपराएं इसे अन्य राज्यों से अलग बनाती हैं। वहीं, राज्य की पहचान अपने यहां मौजूद अध्यात्मिक स्थलों के लिए भी होती है, जिनमें पवित्र चार धाम भी शामिल हैं।
यहां के प्रत्येक जिले की अपनी विशेषता है, जो कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा नाम वाला जिला कौन-सा है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
उत्तराखंड का परिचय
उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर, 2000 में उत्तर प्रदेश राज्य से अलग कर 27वें राज्य के रूप में किया गया था। पहले इसे उत्तरांचल नाम से जाना जाता था, हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया। सर्दी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और गर्मी में गैरसेंण हो जाती है।
उत्तराखंड का सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला
उत्तराखंड में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला चमोली है, जो कि 8030 वर्ग किलोमीटर में है। वहीं, सबसे छोटा जिला चंपावत है, जो कि 1766 वर्ग किलोमीटर में है।
उत्तराखंड का सबसे बड़ा नाम वाला जिला
अब सवाल है कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा नाम वाला जिला कौन-सा है, तो आपको बता दें कि यह उधमसिंह नगर जिला है। अंग्रेजी में यह नाम कुल 15 अक्षरों से बना है, जिस वजह से यह सबसे बड़ा नाम वाला जिला है।
क्या है जिले का इतिहास
उधम सिंह नगर जिला पहले नैनीताल का हिस्सा हुआ करता था। हालांकि, बाद में 1995 में इसे आधिकारिक तौर पर नया जिला बनाया गया। इस जिले का नाम स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग का बदला लेने के लिए लंदन में पहुंच माइकल ओ ड्वायर की हत्या की थी।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation