NEET PG Admission: केंद्र सरकार और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने NEET-PG 2025 की कट-ऑफ में ऐतिहासिक कटौती करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब लगभग 9,000 से ज्यादा रिक्त सीटों पर एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है। जारी कि गई कट-ऑफ में जनरल और EWS कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 50वें से घटाकर 7वें कर दिया गया है। साथ ही, जनरल PwBD के लिए 45वें से 5वें परसेंटाइल पर लाया गया है।
SC, ST और OBC कैटेगरी के लिए परसेंटाइल 40 से घटाकर शून्य कर दिया गया है। कट-ऑफ स्कोर -40 (800 में से नेगेटिव मार्किंग के कारण) तय किया गया है।
NEET-PG कट-ऑफ में भारी गिरावट
मेडिकल काउंसलिंग के दो राउंड खत्म होने के बाद भी देशभर के मेडिकल कॉलेजों में हजारों सीटें खाली रह गई थीं। डॉक्टरों की कमी और सीटों को बर्बाद होने से बचाने के लिए सरकार ने क्वालीफाइंग क्राइटेरिया को कम कर दिया है।
यह बड़ा फैसला क्यों लिया गया?
- सीटों का खाली रहना: काउंसलिंग के शुरुआती चरणों के बाद भी 9,000 से अधिक PG सीटें खाली थीं।
- IMA की मांग: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कट-ऑफ घटाने का अनुरोध किया था।
- डॉक्टरों की कमी: सरकार चाहती है कि देश के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ट्रेनिंग क्षमता का पूरा उपयोग हो।
नई कट-ऑफ और परसेंटाइल
रिवाइज्ड कट-ऑफ के अनुसार, अब बहुत ही कम स्कोर वाले छात्र भी काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। यहां तक कि आरक्षित वर्ग में नेगेटिव स्कोर वाले छात्रों को भी मौका दिया गया है।
| कैटेगरी | पुरानी कट-ऑफ | नई कट-ऑफ | रिवाइज्ड स्कोर |
| सामान्य (General/EWS) | 50th Percentile | 7th Percentile | 103 अंक |
| PwBD (General) | 45th Percentile | 5th Percentile | 90 अंक |
| SC / ST / OBC | 40th Percentile | 0 Percentile | -40 अंक |
इस फैसले से छात्रों को क्या फायदे होंगे?
इस ऐतिहासिक कदम से उन हजारों डॉक्टरों को राहत मिली है, जो कुछ अंकों की वजह से रेस से बाहर हो गए थे।
- हजारों सीटों पर दाखिला: 9,000 से ज्यादा रिक्त पड़ी एमडी (MD) और एमएस (MS) सीटों पर अब एडमिशन हो सकेंगे।
- प्राइवेट कॉलेजों में अवसर: प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में खाली सीटों को भरने में आसानी होगी।
- तीसरे राउंड की काउंसलिंग: अब एक फ्रेश रजिस्ट्रेशन के साथ संशोधित कट-ऑफ वाले छात्र काउंसलिंग के अगले चरणों में हिस्सा ले पाएंगे।
अगला कदम क्या होना चाहिए?
यदि आपने NEET-PG 2025 के एग्जाम दिए थे, परंतु पहले क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या mcc.nic.in पर जाकर अपना रिवाइज्ड स्टेटस चेक करें।

Comments
All Comments (0)
Join the conversation