Current Affairs Quiz In Hindi 04 August 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 04 अगस्त 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब.
1. 'अपना घर' पहल हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया?
A) गृह मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
D) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
1. D) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
'अपना घर' पहल, (Apna Ghar’ initiative) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के माध्यम से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश भर के राजमार्गों पर ट्रक चालकों को सुरक्षित, आरामदायक और स्वच्छ विश्राम स्थल प्रदान करना है। यह पहल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के सहयोग से की जा रही है।
2. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने डिजिटल परिवर्तन और औद्योगिक आधुनिकीकरण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) रिलायंस ग्रुप
B) एयरटेल
C) BSNL
D) TCS
2. C) BSNL
डिजिटल परिवर्तन और औद्योगिक आधुनिकीकरण को गति देने के उद्देश्य से, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने "Industry 4.0 Workshop for CPSEs" के दौरान गुवाहाटी में एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह कार्यशाला वित्त मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSEs) में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
3. 1 अगस्त 2025 को भारत के नौसेना उप प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
A) वाइस एडमिरल अजय कुमार
B) वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन
C) वाइस एडमिरल अरुण प्रकाश
D) वाइस एडमिरल राकेश वर्मा
3. B) वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन
वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन, जिन्हें AVSM (अति विशिष्ट सेवा मेडल) और NM (नौसेना मेडल) से सम्मानित किया जा चुका है, ने 1 अगस्त 2025 को भारत के 47वें नौसेना उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
4. हाल ही में किस सहकारी बैंक का विलय सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के साथ कर दिया गया है?
A) महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक
B) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक
C) साउथ इंडियन को-ऑपरेटिव बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
4. B) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (NICB) के स्वैच्छिक रूप से सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक के साथ विलय को मंज़ूरी दे दी है। यह विलय 4 अगस्त 2025 से प्रभावी हो गया है। इसके बाद NICB की सभी शाखाएँ सॉरस्वत बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी और NICB के सभी ग्राहक—जमा कर्ताओं समेत—अब सॉरस्वत बैंक के ग्राहक माने जाएंगे। सभी ग्राहकों के हित सुरक्षित रहेंगे।
5. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में गुजरात के भावनगर से कौन-कौन सी नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई?
A) भुवनेश्वर–वाराणसी एक्सप्रेस
B) भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस
C) दिल्ली–गुवाहाटी एक्सप्रेस
D) सूरत–पटना एक्सप्रेस
5. B) भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस
4 अगस्त 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल रूप से रवाना किया। इन ट्रेनों में भावनगर–अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा–पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस, और जबलपुर–रायपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation