Current Affairs Hindi One Liners 04 August 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में 'अपना घर' पहल, भारत के 47वें नौसेना उप प्रमुख आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
-
'अपना घर' पहल किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
-
'अपना घर' पहल को किसके सहयोग से शुरू किया गया- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMCs)
-
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने डिजिटल परिवर्तन के लिए किससे समझौता किया- BSNL
-
"Industry 4.0 Workshop for CPSEs" कहाँ आयोजित की गई- गुवाहाटी
-
"Industry 4.0 Workshop" किस मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की गई- वित्त मंत्रालय
-
भारत के 47वें नौसेना उप प्रमुख कौन हैं- वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन
-
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का विलय कब से प्रभावी हुआ- 4 अगस्त 2025 से
-
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक अब किस बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेगा- सॉरस्वत को-ऑपरेटिव बैंक
-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 4 अगस्त 2025 को किस स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई- भावनगर (गुजरात)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation