Current Affairs Quiz In Hindi 01 July 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 01 जुलाई 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब.
1. किस केंद्रीय मंत्री ने दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) नितिन गडकरी
(c) एचडी कुमारस्वामी
d) धर्मेंद्र प्रधान
1. (c) एचडी कुमारस्वामी
केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 जून 2025 को दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस कदम से भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वैश्विक मौजूदगी मध्य पूर्व में और मजबूत होगी और इस्पात व भारी उद्योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
2. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम के तहत कोलकाता में फुटबॉल वितरण की शुरुआत की?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) पीयूष गोयल
(d) नितिन गडकरी
2. (b) धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फोर्ट विलियम में ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पहल को शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने मिलकर आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता जिले के 349 स्कूलों में 2487 FIFA फुटबॉल वितरित किए गए।
3. हाल ही में चर्चा में रहा सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
3. (b) ओडिशा
ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के भीतर जयरा नामक स्थल मुंडा आदिवासियों के लिए पवित्र माना जाता है। हाल ही में Integrated Tribal Development Agency (ITDA) बारिपदा द्वारा वहां परंपरागत अनुष्ठानों पर रोक लगाए जाने के बाद ओडिशा हाई कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
4. भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 29 जून
(b) 30 जून
(c) 01 जुलाई
(d) 02 जुलाई
4. (c) 01 जुलाई
भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor's Day) हर साल 1 जुलाई को डॉक्टरों और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मियों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। साल 2025 में इसका थीम “Behind the Mask: Who Heals the Healers?” रखा गया है, जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि मरीजों को ठीक करने वाले डॉक्टरों की देखभाल कौन करता है और उनकी मानसिक एवं शारीरिक भलाई कितनी जरूरी है।
5. पहला ASEAN–India Cruise Dialogue किस शहर में आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
5. (d) चेन्नई
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल ने चेन्नई में पहले ASEAN–India Cruise Dialogue का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारत और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के बीच समुद्री सहयोग को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation