Current Affairs Quiz 14 Jan 2026: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है परीक्षा की दृष्टि से आज के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में आईएनएसवी कौंडिन्य, 'लखपति दीदी' पहल, सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य गुजरात से अपनी पहली यात्रा के बाद किस बंदरगाह पर पहुंचा है?
A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
B) पोर्ट सलालाह, ओमान
C) पोर्ट जायर, संयुक्त अरब अमीरात
D) पोर्ट बंदर अब्बास, ईरान
उत्तर: A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य (INSV Kaundinya) गुजरात से अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद मस्कट में पोर्ट सुल्तान कब्बूज पहुंच गया है। प्राचीन सिलाई तकनीकों का उपयोग करके निर्मित, पांचवीं शताब्दी के भारतीय पोत का यह पुनर्निर्माण जहाज 29 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना हुआ और ओमान पहुंचने के लिए लगभग 1,400 किलोमीटर का एक प्राचीन समुद्री मार्ग तय किया।
2. हाल ही में, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
A) केरल
B) मेघालय
C) बॉम्बे
D) कर्नाटक
उत्तर: B) मेघालय
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (Revati Mohite Dere) ने हाल ही में शिलॉन्ग में मेघालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन के केरल उच्च न्यायालय में तबादले के बाद, राज्यपाल चंद्रशेखर एच विजयशंकर ने न्यायमूर्ति डेरे को पद की शपथ दिलाई। अपनी नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति डेरे बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं।
3. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने 'लखपति दीदी' पहल के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है?
A) आयुष मंत्रालय
B) खान मंत्रालय
C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने और सरकार की 'लखपति दीदी' पहल का समर्थन करने के लिए उद्यमिता पर एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 जनवरी को शुरू किया गया, इसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) को उद्यम प्रोत्साहन में प्रशिक्षित करना और 50 लाख महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण प्रदान करना है।
4. राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) मालदीव
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) भारत
उत्तर: D) भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
5. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है?
A) बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
C) आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
D) केरल ग्रामीण बैंक
उत्तर: B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
त्रिपुरा ग्रामीण बैंक देश का पहला ग्रामीण बैंक बनकर एक राष्ट्रीय मील का पत्थर स्थापित किया है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है, जो सतत और समावेशी बैंकिंग सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation