Current Affairs One Liners In Hindi 21 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में FIDE शतरंज विश्व कप 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. हाल ही में वी.एस. अच्युतानंदन का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व CM थे- वी.एस. अच्युतानंदन
2. हाल ही में FIDE शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा — भारत
3. Rhine-Ruhr 2025 FISU World University Games में भारत ने किस खेल में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता — बैडमिंटन
4. हाल ही में FIDE महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर कौन बनी हैं — कोनेरु हंपी
5. ICC ने अगली तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल्स की मेजबानी किस बोर्ड को सौंपी है — इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)
6. हाल ही में Indian Institute of Creative Technology (IICT) का पहला कैंपस कहाँ स्थापित किया गया है — मुंबई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation