Current Affairs One Liners 22 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, अटल इनोवेशन मिशन, नेशनल मैंगो डे 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- जगदीप धनखड़ ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत इस्तीफा दिया – अनुच्छेद 67(a)
- भारत में राष्ट्रीय ध्वज दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 22 जुलाई
- महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में किस संस्थान के साथ MoU साइन किया – भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे
- अटल इनोवेशन मिशन के नए मिशन निदेशक कौन बने हैं – दीपक बगल
- भारतीय सेना को अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप किस देश से मिली – यूएसए
- नेशनल मैंगो डे हर साल किस तारीख को मनाया जाता है – 22 जुलाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation