MP Board Supplementary Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा। ये परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें लगभग 3.3 लाख छात्रों ने भाग लिया था। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य 20 जुलाई तक पूरा कर लिया गया है। विशेष रूप से 12वीं के वे छात्र जो कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह परिणाम अत्यंत अहम है।
रिजल्ट जारी होते ही छात्र mpbse.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करके परिणाम देख सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही, बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि छात्र अपनी शंकाएं और आपत्तियां समय रहते दर्ज कर सकें।
MP Board 10th, 12th Supplementary Result 2025 Kab Aayega?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्रों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कब आएगा? बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट जुलाई 2025 के आखिरी सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।
पूरक परीक्षाएं 17 जून से 5 जुलाई तक हुई थीं और कॉपियों की जांच 20 जुलाई तक पूरी कर ली गई है। इस बार लगभग 3.3 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें ज्यादातर कक्षा 12वीं के छात्र हैं जो कॉलेज में दाखिले का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकेंगे।
MP Board Supplementary Exam Date 2025; कब हुई थी सप्लीमेंट्री परीक्षा?
एमपीबीएसई बोर्ड ने 6 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए। कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.22% और 12वीं का 74.48% रहा। कुछ छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो सके, इसलिए बोर्ड ने उन्हें एक और मौका देते हुए पूरक परीक्षा करवाई। कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 17 से 26 जून 2025 तक और 12वीं की 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक हुई। अब परीक्षा में शामिल सभी छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
एमपी बोर्ड 10th, 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। ऐसे में कई छात्र जानना चाहते हैं कि Mpbse 10th 12th Purak Pariksha Result Kaise Dekhein कैसे चेक करें? नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
-
MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
-
‘ Class 10th, 12th Supplementary Result’ लिंक पर क्लिक करें
-
अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें
-
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
-
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation