BPSC AEDO Admit Card 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर (AEDO) पद के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 935 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।परीक्षा में शामिल होने के लिए बीपीएससी AEDO एडमिट कार्ड 2025 एक जरूरी दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
विज्ञापन संख्या 87/2025 के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित केंद्रों पर 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 3 जनवरी 2026 से अपने परीक्षा चरण की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा केंद्र से जुड़ी पूरी जानकारी आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
BPSC AEDO एडमिट कार्ड 2025 कब जारी होगा?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर (AEDO) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2026 को जारी कर सकता है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को इसी तिथि से परीक्षा चरण से संबंधित विवरण उपलब्ध होगा। बीपीएससी AEDO की लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
आवश्यक सूचना
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) December 27, 2025
विज्ञापन संख्या-87/2025 के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में दिनांक 10.01.2026 से 16.01.2026 तक राज्य के जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा… pic.twitter.com/YxxzoRDfHX
BPSC AEDO परीक्षा तिथि 2025 Notice PDF
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने AEDO परीक्षा 2025-26 की तारीखें घोषित कर दी हैं। लिखित परीक्षा 10, 11, 12, 13, 15 और 16 जनवरी 2026 को बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरे शेड्यूल और शिफ्ट की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस देखें।

BPSC AEDO एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतो हैं।
-
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-
सर्च/सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।
- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालें और परीक्षा केंद्र पर साथ रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation