रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी रोकने और सामान्य यात्रियों को राहत देने के लिए आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन या ऑफलाइन, किसी भी माध्यम से Tatkal टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करना होगा।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
ऑनलाइन Tatkal टिकट बुकिंग में Aadhar OTP जरूरी
अब IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से Tatkal टिकट बुक करते समय आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। AC क्लास (1A, 2A, 3A, CC, EC) के Tatkal टिकट यात्रा तिथि से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से बुक होंगे। नॉन-AC क्लास (SL, 2S) के Tatkal टिकट सुबह 11 बजे से बुक होंगे।
काउंटर और एजेंट से बुकिंग पर भी OTP जरूरी
अगर आप PRS काउंटर या अधिकृत एजेंट से Tatkal टिकट बुक कर रहे हैं तो भी आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। टिकट बुकिंग के वक्त यात्री को अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। OTP वेरिफिकेशन होते ही टिकट जारी होगा।
IRCTC प्रोफाइल आधार से करें ऑथेंटिकेट
1 जुलाई 2025 से केवल आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट और ऐप पर Tatkal टिकट बुक कर पाएंगे। इसके लिए पहले से अपनी IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक करना जरूरी है।
कैसे करें ऑथेंटिकेट:
-
IRCTC वेबसाइट या Rail Connect ऐप लॉगिन करें।
-
“My Account” में जाएं।
-
“Authenticate User” पर क्लिक कर प्रोसेस पूरा करें।
एजेंट बुकिंग पर नया टाइम स्लॉट
बता दें कि 1 जुलाई 2025 से ऑथराइज एजेंट्स कुछ खास समय में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता दी जा सके, इसकी घोषणा पहले ही कर दी गयी थी।
-
AC क्लास टिकट के लिए: 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे।
-
नॉन-AC क्लास टिकट के लिए: 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे।
रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेगा:
रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट पहले दिन रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा। पहले चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिससे ऑप्शनल ट्रेवल की तैयारी का समय कम मिलता था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation