भारत के बुलेट ट्रेन (Bullet train) के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ चुका है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा अब अपने अंतिम फेज की ओर बढ़ रही है। इस हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यह दूरी मात्र 2 घंटे 7 मिनट में तय की जा सकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इस परियोजना को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। यह प्रोजेक्ट 'न्यू इंडिया' के सपने को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन ट्रेवल बहुत जल्द शुरू होने वाली है और प्रोजेक्ट पर कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बुलेट ट्रेन से यात्रा का समय काफी घटकर केवल 2 घंटे 7 मिनट रह जाएगा।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्पीड:
यह बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर लंबी होगी, जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से शुरू होकर अहमदाबाद तक जाएगी। ट्रेन की अधिकतम गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, और यह गुजरात के वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद जैसे शहरों को जोड़ते हुए दौड़ेगी।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन
देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 12 प्रमुख स्टेशन बनाए जा रहे है जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल है। यह ट्रेन महाराष्ट्र, गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरेगी।
स्लीपर टिकट वालों के मजे, अब फ्री में मिलेगी 2AC में सीट, बुकिंग के समय करें यह काम
रेल मंत्री ने पहले बताया था कि वापी से साबरमती तक का गुजरात सेक्शन दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा, जबकि महाराष्ट्र से साबरमती तक की पूरी परियोजना दिसंबर 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है। इस हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को जापान की तकनीकी और वित्तीय सहायता से बनाया जा रहा है।
भारत की पहली बुलेट ट्रेन न सिर्फ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देगी, बल्कि यात्रियों को एक तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव भी कराएगी।
ट्रेन छूटने पर क्या करें? रेलवे के बनाये इन नियमों का करना होगा पालन, देखें सभी नियम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation