SSC Phase XIII Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न चरण पद 13 (XIII) परीक्षा 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आगे लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए नोटिफिकेशन देख सकेंगे।
आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को उसे डाउनलोड करने के लिए नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह।
SSC Phase XIII Exam Date 2025: नोटिफिकेशन
विभिन्न चरण पद 13 (XIII) परीक्षा 2025 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उन्हें परीक्षा तिथियों की ध्यान देना चाहिए। वहीं नोटिफिकेशन देखने के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिेए देख सकते हैं:
SSC Phase XIII Exam Date 2025 |
SSC Phase XIII Exam Date 2025: महत्वपूर्ण विवरण
संगठन | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
एग्जाम | विभिन्न चरण पद 13 (XIII) परीक्षा 2025 |
परीक्षा तिथि | 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 |
एडमिट कार्ड | जल्द |
परिणाम तिथि | अधिसूचना होगी जारी |
एसएससी चरण 13 परीक्षा 2025 का एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?
नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को आसानी से समझ सकते हैं:
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
प्रश्न प्रकार | MCQ, ऑब्जेक्टिव टाइप |
प्रश्नों की संख्या | 100 |
विषय | सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा (बेसिक ज्ञान) |
परीक्षा अवधि | 1 घंटे 20 मिनट |
मार्किंग स्कीम | +2 अंक, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन। |
लैंग्वेज | हिंदी और अंग्रेजी |
एसएससी चरण 13 परीक्षा 2025 चयन कैसे किया जाता है?
एसएससी चरण 13 परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार का चयन नीचे दिए गए चरणों में किया जाता है:
-
सीबीटी
-
वर्णनात्मक
-
कौशल परीक्षण
एसएससी चरण 13 परीक्षा तिथि की जांच कैसे करें?
एसएससी चरण 13 परीक्षा तिथि का आयोजन 24 जुलाई, 2025 से किया जाएगा। उम्मीदवार डेट शीट नीचे दिए गए स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/login पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, भर्ती कैलेंडर / नोटिस या चरण-13 चयन पद परीक्षा अनुभाग पर जाएं ।
स्टेप 3 चरण XIII परीक्षा अनुसूची अधिसूचना देखें।
स्टेप 4 पीडीएफ डाउनलोड करें, जिसमें एग्जाम डेट होगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation