NABARD Grade A Prelims Result 2026 OUT: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने 91 असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड A) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती हेतु NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 9 जनवरी 2026 को जारी कर दिया है। रिजल्ट में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्हें मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी उम्मीदवार जो NABARD ग्रेड A फेज 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर उपलब्ध लिंक से अपना रिजल्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। 91 असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A खाली पद भरने के लिए परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी।
NABARD Grade A Result 2026 - हाइलाइट्स
-
परीक्षा आयोजित करने वाला संस्था का नाम: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)
-
पद का नाम: असिस्टेंट मैनेजर ‘ग्रेड A’
-
रिक्त पदों की संख्या: 91
-
रिजल्ट जारी होने की तिथि: 9 जनवरी 2026
-
परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2025
-
NABARD ग्रेड A मेन्स परीक्षा तिथि 2026: 25 जनवरी 2026
-
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू
-
आधिकारिक वेबसाइट: www.nabard.org
NABARD Grade A Result 2026 Download Link
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की वेबसाइट पर NABARD ग्रेड A रिजल्ट 2025 का लिंक अब Active है। जो उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट PDF डाउनलोड करके अगले राउंड के लिए अपनी योग्यता देख सकते हैं।
| NABARD Grade A Result 2026 Link |
NABARD Grade A Prelims Result 2025 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद से अपना नाबार्ड ग्रेड ए प्रीलिम्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-
NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाएं या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
-
होमपेज के 'What's New' सेक्शन में असिस्टेंट मैनेजर ‘ग्रेड A’ एग्जाम के लिए "List Of Roll Nos. of Candidates Provisionally Shortlisted Mains Exam for Assistant Manager ‘Grade A’ posts" लिंक पर क्लिक करें।
-
अब आप एक नए लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट होंगे। वहां अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
-
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और सेव करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation