Current Affairs Hindi One Liners 20 August 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 आदि से जुड़े सवाल देख सकते हैं, जो परीक्षा के PoV से बेहद ही महत्वपूर्ण है.
कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपये के अनुमानित लागत से कोटा-बूंदी (राजस्थान) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दी- 1507.00 करोड़
केंद्र सरकार ने कितने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में “अन्न-चक्र” आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन तकनीक लागू की है- 31 राज्यों/केंद्र शासित
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किन कर्मचारियों को "राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार" प्रदान किए- सेवानिवृत्त
भारतीय प्रेस महापंजीयक (पीआरजीआई) ने हाल ही में समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया- प्रेस सेवा पोर्टल
किसने हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल जीता- मनिका विश्वकर्मा
सिनसिनाटी ओपन 2025 का महिला एकल ख़िताब किसने जीता- इगा स्विएटेक
विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 19 अगस्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation