PSTCL Admit Card 2026 OUT: पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट, pstcl.org पर PSTCL एडमिट कार्ड 2026 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 12/2025 और 13/2025 के तहत असिस्टेंट लाइनमैन (ALM), असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट (ASSA), इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-II, AE, अकाउंट्स ऑफिसर, JE, लॉ ऑफिसर, LDC, और अन्य पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
यहां क्लिक करें:- PSTCL Admit Card 2026 Download Link (Active)
PSTCL एडमिट कार्ड 2026-हाइलाइट्स
-
परीक्षा आयोजन संस्था का नाम: पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSTCL)
-
पद का नाम: असिस्टेंट लाइनमैन (ALM), असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट (ASSA), इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-II, AE, अकाउंट्स ऑफिसर, JE, लॉ ऑफिसर, LDC सहित अन्य पद
-
कुल रिक्त पदों की संख्या: 609
-
आधिकारिक विज्ञापन संख्या: 12/2025 और 13/2025
-
एडमिट कार्ड तिथि: 10 जनवरी 2026
-
PSTCL परीक्षा तिथि 2026: 13 से 16 जनवरी 2026 तक
-
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
-
आधिकारिक वेबसाइट: pstcl.org

PSTCL Admit Card 2026 कैसे डाउनलोड करें?
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना PSTCL एडमिट कार्ड 2026 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
-
सबसे पहले आप PSTCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर “Link for Downloading e-Admit Card for Online CBT Exam against CRA 12/2025 & 13/2025” पर क्लिक करें।
-
फिर लॉगिन पेज पर यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंट कॉपी निकाल लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation