JEECUP Counselling 2025 UP Polytechnic Round 1 Seat Allotment Result OUT: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने आज, 3 जुलाई 2025 को यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने JEECUP काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी की थी, वे अब अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है, उन्हें फ्रीज (आवंटित सीट को कन्फर्म करना) या फ्लोट (आगे की राउंड में बेहतर विकल्प का इंतजार करना) विकल्प चुनना होगा और 4 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक आवश्यक काउंसलिंग व सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा। जो उम्मीदवार फ्रीज विकल्प चुनते हैं, उनके लिए दस्तावेज़ सत्यापन 4 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक निर्धारित हेल्प सेंटर्स पर शाम 6 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 तक अपनी आवंटित सीट वापस भी ले सकते हैं।
यहां क्लिक करें:- JEECUP round 1 Seat Allotment Result
JEECUP Seat Allotment Result 2025: राउंड 1 यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in पर कैसे चेक करें?
आप नीचे दिए स्टेप्स को देखकर आसानी से JEECUP 2025 की राउंड 1 (UP Polytechnic) सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
- आप पहले ऑफिशियल वेबसाइट खोलें: jeecup.admissions.nic.in।
- होमपेज पर “Round 1 Seat Allotment Result 2025” का लिंक ढूंढें।
- फिर अपना Application Number, Password, (और अगर हो तो Captcha) डालें।
- अब Submit पर क्लिक करें – आपकी सीटिंग डिटेल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- रिजल्ट का PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation