अब AC कोच में आरएसी (Reservation Against Cancellation-RAC) टिकट वाले यात्रियों को भी पूरी बेडरोल सुविधा मिलेगी. पहले RAC टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल दिया जाता था, जिससे असुविधा और कहासुनी की स्थिति बनती थी. नई व्यवस्था के तहत, प्रत्येक आरएसी यात्री को पैकेट बंद बेडरोल मिलेगा, जिसमें दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में IRCTC और IRFC को क्रमशः केंद्र सरकार ने देश की 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियों के रूप में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है.
Vande Bharat: 20 कोच वाली 13 वंदे भारत का क्या है रूट और स्टॉपेज, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत की सबसे तेज रफ़्तार से चलने वाली 5 ट्रेनें कौन-सी है? देखें नाम और रूट
यह पहल RAC यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाएगी और उनके साथ भेदभाव की शिकायतें भी खत्म होंगी. अब आरएसी यात्री भी कंफर्म टिकट यात्रियों की तरह सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे और यात्री अपने गन्तव्य तक आराम से पहुंच सकेंगे. बताते चलें कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.
पैसा पूरा, फिर भी आधी सुविधा!
RAC टिकट वाले यात्री पूरे किराए का भुगतान करते हैं लेकिन उन्हें साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर सफर करना पड़ता है. हालांकि, अब इन यात्रियों को कंफर्म टिकट धारकों की तरह बेडरोल की सुविधा मिलेगी. कोच अटेंडेंट बर्थ पर पहुंचते ही बेडरोल उपलब्ध कराएगा.
क्या कहते है रेलवे अधिकारी?
जागरण.कॉम के हवाले से जनसंपर्क अधिकारी (वाराणसी) अशोक कुमार ने बताया कि, "आरएसी यात्रियों को कंफर्म टिकट वालों की तरह सुविधा मिलेगी. कोच अटेंडेंट बर्थ पर पहुंचते ही बेडरोल उपलब्ध कराएगा. यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा और संतोष के लिए लागू की गई है."
अब मिलेगी ये सुविधाएं:
अब प्रत्येक RAC यात्री को एक पैकेट बंद बेडरोल प्रदान किया जाएगा, जिसमें बेडशीट, पिलो, ब्लैंकेट, और तौलिया शामिल होंगे.
- आरएसी यात्रियों को पूरी सुविधा: अब आरएसी (RAC) टिकट पर सफर करने वाले दोनों यात्रियों को अलग-अलग बेडरोल दिए जाएंगे, जिससे असुविधा और कहासुनी खत्म होगी.
- ठंड से राहत: एसी कोच में ठंड से बचने के लिए पैकेट में शामिल सभी सामान (बेडशीट, पिलो, ब्लैंकेट, और तोलिया) मिलेगा.
- कंफर्म टिकट के बराबर सर्विस : आरएसी यात्री भी अब कंफर्म टिकट धारकों की तरह सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर RAC यात्री को समय पर बेडरोल उपलब्ध कराया जाए, ताकि यह सुविधा बिना किसी बाधा के प्रभावी रूप से लागू हो सके. यह कदम RAC यात्रियों के अधिकारों की रक्षा और उनकी यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation