सभी ने एयरपोर्ट से प्लेन को उड़ान भरते तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रेन को एयरपोर्ट के मुख्य रनवे से गुजरते हुए देखा है? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसे ही अनोखे एयरपोर्ट के बारे में, जो अपने खास इंतज़ाम और नज़ारे के लिए दुनियाभर में चर्चा में रहता है।
न्यूजीलैंड के पूर्वी तट पर स्थित गिसबॉर्न एयरपोर्ट (Gisborne Airport) दुनिया के उन गिने-चुने एयरपोर्ट्स में से एक है, जहां ट्रेन और विमान एक ही रनवे का साझा उपयोग करते हैं। इस हैरतअंगेज़ व्यवस्था को देखकर यात्री अक्सर चौंक जाते हैं और यहां का नज़ारा आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
भारत का पहला Private Railway Station, एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानें कौन है मालिक?
गिसबॉर्न एयरपोर्ट: जहां ट्रेन पार करती है रनवे
गिसबॉर्न एयरपोर्ट, न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित है और इसका मुख्य रनवे Palmerston North-Gisborne रेलवे लाइन द्वारा क्रॉस होता है। इस रेलवे ट्रैक के कारण रनवे दो हिस्सों में बंटा हुआ है। ट्रेन और विमान दोनों को एक-दूसरे का इंतज़ार करना पड़ता है, क्योंकि एक ही रास्ते का इस्तेमाल होता है। गिसबॉर्न शहर में स्थित यह एयरपोर्ट न सिर्फ अपनी अनोखी बनावट के लिए जाना जाता है, बल्कि आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के कारण भी यात्रियों को आकर्षित करता है।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
एयरपोर्ट के कंट्रोल में ट्रेन सिग्नल
सुबह 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक यह रनवे संचालन में रहता है। हैरान करने वाली बात यह है कि एयरपोर्ट ही रेलवे सिग्नलों को कंट्रोल करता है। अगर कोई उड़ान लैंड करने वाली होती है, तो ट्रेन को रोका जाता है, और यदि ट्रेन आ रही होती है, तो विमान को कुछ पल रुकना पड़ता है। यह कार्य एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसे वे बड़ी कुशलता से निभाते हैं।
दुनिया में इकलौता ऐसा एयरपोर्ट
तस्मानिया (Tasmania) का वायनयार्ड एयरपोर्ट (Wynyard Airport) भी कभी इसी तरह ट्रेन और विमान साझा करते थे, लेकिन वहां 2005 में रेल संचालन बंद कर दिया गया। अब गिसबॉर्न एयरपोर्ट ही दुनिया का एकमात्र एक्टिव एयरपोर्ट है, जहां रनवे को ट्रेन क्रॉस करती है।
सप्ताह में 60 से अधिक उड़ानें
हालांकि यह एयरपोर्ट आकार में बड़ा नहीं है, लेकिन यहां हर सप्ताह 60 से अधिक घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं और सालाना 1.5 लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। मुख्य रनवे के अलावा यहां तीन और अन्य रनवे भी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि गिसबॉर्न एयरपोर्ट न सिर्फ इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation