भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को सस्ती, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन सेवा देने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में 2023 से शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अब अपने तीसरे संस्करण यानी अमृत भारत 3.0 तक पहुँच चुकी हैं। ये ट्रेनें खासतौर पर कम आय वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, ताकि उन्हें कम किराए में हाई क्लास की यात्रा सुविधा मिल सके।
3rd AC और स्लीपर यात्री अब इतने किलो तक मुफ्त ले जा सकेंगे सामान, जानें नया लगेज नियम
वर्तमान में चल रही अमृत भारत ट्रेनें
अभी देशभर में कुल 8 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें शामिल हैं:
-
दरभंगा - आनंद विहार टर्मिनल
-
मालदा टाउन - एसएमवीटी बेंगलुरु
-
मुंबई एलटीटी - सहरसा
-
राजेंद्र नगर टर्मिनल - नई दिल्ली
-
दरभंगा - गोमती नगर
-
मालदा टाउन - गोमती नगर
-
बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल
-
सीतामढ़ी - दिल्ली
अमृत भारत 2.0 में हुए सुधार:
रेलवे ने अमृत भारत 2.0 में कई आधुनिक बदलाव किए थे। इनमें शामिल हैं:
-
सेमी-ऑटोमैटिक कपलर
-
मॉड्यूलर टॉयलेट और नए मटेरियल से निर्माण
-
मजबूत पिलर और पार्टिशन
-
इमरजेंसी टॉक बैक फीचर
-
ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम
-
नए डिजाइन की सीट और बर्थ
-
नया पेंट्री कार डिजाइन
-
वंदे भारत जैसी कंटिन्युअस लाइटिंग
-
फायर डिटेक्शन सिस्टम और एक्सटर्नल इमरजेंसी लाइट
-
मोबाइल होल्डर के साथ चार्जिंग सॉकेट
-
इंटर-कोच गैंगवे
इन सुधारों ने यात्रियों की सुरक्षा और आराम को और बेहतर बनाया है।
अब आ रही है अमृत भारत 3.0
अब रेलवे ने अमृत भारत 3.0 ट्रेनसेट्स बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) तैयार करेगी। इस नए संस्करण की खासियत यह होगी कि इसमें एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के कोच होंगे, ताकि यात्रियों को किफ़ायत और आराम का संतुलन मिल सके।
आईसीएफ के महाप्रबंधक यू. सुब्बा राव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जानकारी दी कि “अमृत भारत 3.0 मिक्स्ड ट्रेनें यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देंगी।” रेलवे ने कुल 100 अमृत भारत ट्रेनों के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।
कब लांच होगी अमृत भारत 3.0
अमृत भारत एक्सप्रेस 3.0 को भारतीय रेलवे जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन 2025 के अंत तक ट्रैक पर उतर सकती है। आधिकारिक तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation