Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 13 जुलाई से 20 जुलाई 2025

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आकाश प्राइम, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25, राज्यसभा के नए सदस्य आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

Bagesh Yadav
Jul 20, 2025, 16:27 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आकाश प्राइम, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25, राज्यसभा के नए सदस्य आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है. 

1. भारतीय सेना ने हाल ही में किस स्वदेशी विकसित वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण लद्दाख में किया है?

A) नाग मिसाइल

B) आकाश प्राइम

C) ब्रह्मोस

D) अस्त्र मिसाइल

1. B) आकाश प्राइम

भारतीय सेना ने अपनी वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए आकाश प्राइम का सफल परीक्षण लद्दाख में किया। यह आकाश प्रणाली का उन्नत संस्करण है, जो स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है और इसमें एक्टिव RF सीकर लगा है, जिससे यह किसी भी मौसम और इलाके में सटीक निशाना लगा सकता है। यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे 4,500 मीटर की ऊँचाई तक तैनात किया जा सकता है और यह 25-30 किलोमीटर तक हवाई खतरों को नष्ट कर सकती है।

2. भारत की पहली रोल-ऑन-रोल-ऑफ (RoRo) फेरी सेवा किस राज्य सरकार ने शुरू की है?

A) महाराष्ट्र

B) केरल

C) गोवा

D) गुजरात

2. C) गोवा

गोवा सरकार ने भारत की पहली RoRo फेरी सेवा मांडवी नदी पर शुरू की है, जो चोराओ द्वीप को राजधानी पणजी से जोड़ती है। इस सेवा से पानी के रास्तों का विकास होगा, यात्रा में समय बचेगा और स्थानीय लोगों व पर्यटकों दोनों के लिए सफर आसान होगा।

3. हाल ही में किस विदेशी विश्वविद्यालय ने भारत में अपना पहला परिसर स्थापित किया है?

A) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

B) यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन

C) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

D) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

3. B) यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से गुरुग्राम, हरियाणा में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के पहले भारतीय परिसर का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक कदम यूजीसी के नए नियमों के तहत भारत में पूरी तरह कार्यरत पहला विदेशी विश्वविद्यालय परिसर बनने का अवसर प्रदान करता है। इससे भारतीय छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा अपने देश में ही मिल सकेगी।

4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में किस शहर को भारत का सबसे स्वच्छ बड़ा शहर घोषित किया गया है?

A) इंदौर

B) सूरत

C) भोपाल

D) अहमदाबाद

4. D) अहमदाबाद

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के तहत आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में अहमदाबाद को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ बड़ा शहर घोषित किया गया। देशभर के 4,589 शहरों में अहमदाबाद ने बेहतर स्वच्छता प्रदर्शन के कारण पहला स्थान हासिल किया।

5. किस केंद्रीय मंत्री को हाल ही में कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया?

A) अश्विनी वैष्णव

B) धर्मेंद्र प्रधान

C) निर्मला सीतारमण

D) राजनाथ सिंह

5. B) धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 जुलाई 2025 को कटक, ओडिशा में सम्मानित किया। यह समारोह प्रसिद्ध ओडिया कवि आदिकवि सरला दास की जयंती पर आयोजित हुआ। यह पुरस्कार ओडिशा की संस्कृति और साहित्य के प्रति योगदान के लिए दिया जाता है। 

6. हाल ही में राज्यसभा के लिए कितने लोगो को नामित किया गया है?

A) 3

B) 4

C) 5

D) 6

B) 4

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में राज्यसभा के लिए उज्ज्वल निकम (प्रसिद्ध वकील), हर्षवर्धन श्रृंगला (अनुभवी राजनयिक), डॉ. मीनाक्षी जैन (इतिहासकार) और सी सदानंदन मास्टर (केरल के शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता) को नामित किया है। ये चारों अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं। नए नामांकनों के बाद नामित श्रेणी की सभी 12 सीटें अब पूरी तरह भर गई हैं।

7. विम्बलडन 2025 पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

A) नोवाक जोकोविच

B) कार्लोस अल्कराज

C) जानिक सिनर

D) इनमें से कोई नहीं 

C) जानिक सिनर

विम्बलडन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में जानिक सिनर ने कार्लोस अल्कराज को हराकर इतिहास रच दिया। वे विम्बलडन में एकल खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बन गए हैं। 

8. जुलाई 2025 में भारत की नवीनतम यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कौन सी घोषित की गई?

A) हम्पी

B) भीमबेटका शैलाश्रय 

C) मराठा सैन्य परिदृश्य

D) चोल मंदिर

C) मराठा सैन्य परिदृश्य

मराठा सैन्य परिदृश्य को जुलाई 2025 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भारत की 44वीं प्रविष्टि के रूप में शामिल किया गया। यह स्थल मराठा साम्राज्य की सैन्य रणनीति, स्थापत्य और किलेबंदी की उत्कृष्ट मिसाल है। इसमें महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थित प्रसिद्ध किले जैसे शिवनेरी, रायगढ़, राजगढ़, प्रपातगढ़, सिंहगढ़, गिंजी किला आदि शामिल हैं।

9. विंबलडन 2025 महिला एकल खिताब किसने जीता?

A) एम्मा राडुकानु

B) अमांडा अनीसीमोवा

C) इगा स्वियाटेक

D) एरिना सबालेंका

C) इगा स्वियाटेक

इगा स्वियाटेक ने विंबलडन 2025 महिला एकल खिताब जीतकर अपना पहला विंबलडन और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने अमांडा अनीसीमोवा को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराया, जो उनके दबदबे को दर्शाता है।

10. हाल ही में मुहम्मदु बुहारी का निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?

A) घाना

B) नाइजीरिया

C) केन्या

D) दक्षिण अफ्रीका

B) नाइजीरिया

मुहम्मदु बुहारी (Muhammadu Buhari) नाइजीरिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। वे पहले सैन्य शासक रहे और बाद में लोकतांत्रिक ढंग से राष्ट्रपति चुने गए।

RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम

कश्मीर का पुराना नाम क्या था? ये रहा सही जवाब



Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is a content professional with 4+ years of work experience in education, national, international, and general news beats. He's a B.Tech in Computer Science, holds a bachelor's in Education, and is CTET Qualified - Paper I and Paper II. He has previously worked with 'Ajayvision Education' and 'Only IAS'. He is skilled in developing content like Current news articles, Trending news, World Affairs, and Infographics. He's dedicated to delivering high-quality work that drives engagement and conversions. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News